अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है राष्ट्रपति चुनाव के शोर-शराबे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रिसिन ज़हर से भरा पार्सल भेजने का मामला सामने आया है, रिसीन ज़हर भारा पार्सल व्हाइट हाउस में पहुंचने से पहले दोहरी जांच से गुजरने के दौरान पकड़ा गया। अमेरिका के प्रमुख टीवी चैनल सीएनएन की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति को भेजे गए पार्सल में जहर होने का संदेह है जिसे अमेरिका की जांच एजेंसियों द्वारा राष्ट्रपति को भेजने से पहले पकड़ा गया। बता दे कोई भी पार्सल या चिट्ठी जो व्हाइट हाउस भेजे जाते हैं। उन्हें अलग रखकर जांच पड़ताल के बाद ही आगे भेजा जाता है अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक अब तक जांच से जो तथ्य सामने आ रहे हैं। उसके मुताबिक पैकेट कनाडा से भेजा गया। हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। इस जहरीले पैकेट को जांच के लिए फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) और अमेरिका की सीक्रेट सर्विस को लगया गया है वहीं अमेरिकी पोस्टल इंस्पेक्शन सर्विस पदार्थ का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी मिली की यह पार्सल इसी हफ्ते भेजा गया था। यह डोनाल्ड ट्रंप के नाम से ही आया था जानकारी के मुताबिक रिसीन नाम का यह जहर अरंडी के बीजों से निकलता है इसका इस्तेमाल आतंकवादी हमले गोली पाउडर या एसिड के रूप में प्रयोग करते हैं जो धीमे जहर का काम करता है इसका शरीर में प्रवेश होते ही व्यक्ति को उल्टियां शुरू हो जाती हैं। धीरे-धीरे पेट दर्द के साथ आंतों में संक्रमण पैदा होने की वजह से लिवर व किडनी फेल होने से व्यक्ति की मौत होने की संभावना बढ़ जाती है।
फिलहाल हम लोगों के लिए फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी एफबीआई और सीक्रेट सर्विस पूरे मामले की जांच कर रही है उन्होंने आम लोगों के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया हुआ है।