अलीगढ़ गुंडे बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं देर रातअलीगढ़ में गोपाल शर्मा के 2 दिन पहले किडनैप बच्चे अतुल शर्मा कि शनिवार देर रात लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बता दे दो दिन पहले 10 सितंबर को गोपाल शर्मा के 10 वर्षीय बेटे अतुल शर्मा का अपहरण कर खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने उसकी निर्मम हत्या कर चेहरे व अन्य हिस्सों को ईट-पत्थर से कुचल कर सबके साथ बर्बरता के बाद चेहरे पर एसिड डालकर जलाए जाने की जानकारी मिलेगी।
बता दे मासूम के साथ इस तरह हैवानियत की गई है कि प्राइवेट पार्ट को पूरी तरीके से नुकसान हो गया, बच्चे के गले और सर पर गंभीर चोट के निशान के साथ आंखें बाहर निकली हुई है सीने से लेकर घुटने तक का पूरा शरीर जला हुआ नजर आ रहा है। छाले देखकर सर चकरा जाता है।
मृतक की बर्बरता से हत्या कर शव को बदमाश ठिकाने लगा गए गये। लेकिन इस केस ने पुलिस की गश्ती व कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। दूसरी तरह मृतक के परिजन अपहरण बच्चे की बरामदगी के लिए बार-बार गुहार लगाती रही, उसे गुमशुदा बता कर लीपापोती की जाती रही आखिर इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है ?
उस पर आखिर क्या कार्यवाही होगी।?