उत्तर प्रदेश बदहाल कानून व्यवस्था के बाद कानून के रक्षक ही बची कुची व्यवस्था को बिगड़ने पर तुले हुए हैं ताजा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बालू घाट पुलिस चौकी का है जहां एक गांजा बेचने वाले शख्स का वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया एसपी ने तत्काल अवगत कराने पर जांच के आदेश दिए हैं बता दे वायरल वीडियो उन्नाव जिले के बालू घाट चौकी क्षेत्र के नमामि गंगे घाट पर बनी हुई पुलिस चौकी का है आप वायरल वीडियो में बखूबी देख सकते हैं किस तरह खुलेआम गांजा बेचने वाला शख्स चौकी पर बैठकर गांजा बेच रहा है खरीदने वाला पूछता है कि आप चौकी में गांजा बेच रहे हो पुलिस वालों का कोई डर नहीं है गांजा बेच रहा युवक बेखौफ कहता है कि बालू घाट चौकी इंचार्ज मनोज सिंह को ₹20000 महीना देते हैं इसलिए खुलेआम बेचते हैं तुम को बेचना हो तो बताओ करवा दे, बता दे कोई पहला मामला नहीं है इस चर्चित चौकी इंचार्ज का जाजमऊ घाट चौकी पर रहते हुए भी कई कारनामे प्रकाश में आए थे इसके बाद में गंगा घाट से अटैच किया गया था।
चौकी इंचार्ज पर कई अवैध कार्य कराने की लगातार आरोप लगते रहे हैं हाल ही में लॉकडाउन के समय गलियों में ठेला लगाकर परिवार पालने वाले लोगों से वसूली का मामला प्रकाश में आया था उस समय भी इन्हीं के कारनामों के चलते पूरे महकमे को शर्मसार होना पड़ा था।
पूरे मामले पर आनंद कुलकर्णी एसपी उन्नाव का कहना है बालू घाट चौकी में गांजा बिकने के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है।
जांच कर संबंधित चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्नाव चौकी इंचार्ज मनोज सिंह देर रात लाइन हाजिर, एसपी ने बैठाई जांच
नमामि गंगे बालू घाट चौकी गांजा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात एसपी ने की चौकी इंचार्ज मनोज सिंह को लाइन हाजिर कर पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी कृपाशंकर को सौंपी गई है वहीं कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह के मुताबिक जांच में जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी संबंधित चौकी इंचार्ज ने सफाई देते हुए कहा वह खुद बीते कुछ दिनों से गांजा बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहे थे इसके चलते उनके खिलाफ साजिश रच वीडियो वायरल किया गया है।