कर्नाटक में राजनीतिक समीकरण को लेकर सुगबुगाहट तेज होती नजर आ रही है कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सिद्धारमैया की सरकार गिरने के बाद विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली बीएस येदुरप्पा सरकार के खिलाफ आज विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। सभापति विशेश्वर हेगडे कावेरी ने अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहां है। चर्चा के लिए शनिवार को तिथि के साथ विधिवत जानकारी दी जाएगी। बता दे सत्ताधारी पार्टी के मंत्री आर अशोक ने इस अविश्वास का प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदन में बहुमत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विधानसभा का मानसून सत्र शनिवार को खत्म होने वाला है बता दे इस घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के नेता बी नारायण राव की 65 वर्ष की उम्र में आज कोविड-19 के चलते निधन हो गया।
कर्नाटक में किसी को स्पष्ट बहुमत न होने से पशोपेश की स्थिति, गिर चुकी है सिद्धारमैया की सरकार
कर्नाटक में चुनाव नतीजे के बाद किसी को बहुमत ना मिलने की वजह से राजनीतिक समीकरण पल-पल बिगड़े, कई अन्य के सहयोग से सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने जिसके बाद उनकी सरकार को गिराते हुए वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाली बीएस येदुरप्पा सरकार मौजूद है।