देश में दहेज लोभीयों के लोभ थमने के नाम नहीं ले रहा ताजा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र का है। जहां शादी के महज 16 महीने बाद दहेज में कन्या पक्ष से बाइक मांग रहे ससुराल वालों को कन्या पक्ष द्वारा बाइक देने में असमर्थता व्यक्त करने पर दहेज लोभी दरिंदों ने विवाहिता को बुरी तरह मारपीट कर प्रताड़ित करते हुए घर के बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने मायके वालों को जानकारी दें पूरा मामला रसूलाबाद थाने में दर्ज कराया। मुकदमे में पीड़िता मंजू पाल ने आरोप लगाते हुए बताया उसकी शादी दाई पुरवा मंधना बिठूर निवास हृदय पाल से हैसियत अनुसार करीब 18 लाख की लागत से करीब 16 महीना पहले धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के आरोपों के मुताबिक आरोपियों द्वारा उसे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई।इस तहत पीड़िता की तहरीर पर 13 सितंबर 2020 को सास ससुर पति जेठ जेठानी पर मारपीट के साथ दहेज हत्या की धारा में घर से निकालने आज मामले में धारा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की।
पूरे मामले पर पीड़िता मंजू पाल पुत्र सर्विस पाल ने बताया कि उसके साथ दहेज में बुलेट की मांग को लेकर उसके पति सास ससुर जेठ जेठानी लगातार मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
दहेज में बाइक की मांग कर विवाहिता को घर से निकाला, पति सास ससुर जेठ जेठानी समेत पाच पर केस
loading...
loading...