दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके पास से 90 करोड की करीब 23 किलो बेहतरीन किस्म की हीरोइन बरामद की है पुलिस के मुताबिक यह तस्कर हीरोइन को म्यांमार से मणिपुर के रास्ते भारत लेकर आते थे। जिसके बाद इसे भारत के अन्य हिस्सों में सप्लाई किया जाता था क्राइम सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा के मुताबिक करीब 4 महीना पहले इस गिरोह की सूचना मिली थी की एक गिरोह मणिपुर आसाम यूपी-बिहार वा दिल्ली में सक्रिय है जो म्यांमार से लेकर मणिपुर होते हुए आसाम के शहरों में पहुंचती है। इस नेटवर्क की जानकारी के बाद चौकशी बरतते हुए टीम ने तीन हीरोइन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें 30 वर्षीय उदय 26 वर्षीय सुबोध व 25 वर्षीय राजू को मुकुंद चौराहे के पास से 8 सितंबर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करें 20 किलो हीरोइन, गिरफ्तार की पूछताछ के बाद उनके अन्य दो साथियों आसाम निवासी राहुल 30 वर्षीय नित्यानंद 28 वर्षीय को दिल्ली के भैरव मार्ग से 9 तारीख को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 3 किलो अच्छी क्वालिटी की ड्रक्स हीरोइन को बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्टर का धंधा करने वाले नंद 2015 से तस्करो के साथ शामिल हो खुद का नेटवर्क खड़ा कर सप्लाई का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक यह गाड़ी में आगे की स्पेशल जगह बना कर अपनी कार में ड्रग्स छिपाकर लाने ले जाने का काम करते थे।