उत्तर प्रदेश हाथरस केस के बाद मचे संग्राम के बावजूद प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर गुंडे दरिंदों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे, बेखौफ अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे, कई मामलों में प्रशासन का रवैया भी सवालों के घेरे में रहा है। बहरहाल ताजा मामला उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के शहर प्रयागराज का है जहां युवती के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। आपके लिए पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है।
प्रयागराज से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उतरांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की को आरोपी रिश्तेदार के साथ दोस्त ने बाजार जाते समय उसे बाइक से छोड़ने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर वहां। अपने एक दोस्त के साथ लड़की को बंधक बनाकर रात भर उसकी इज्जत से खिलवाड़ करते हुए हैवानियत की घटना को अंजाम दे दोनो गैंगरेप करते रहे, लड़की के आरोप के मुताबिक सुबह उसे आरोपी उसके घर छोड़कर शिकायत करने पर धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरे मामले की जानकारी के बाद पीड़िता के परिजनों ने आरोपी सनी जयसवाल व उसके दोस्त संजय पर मामला पंजीकृत कराया। पूरे मामले को लेकर एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक इस मामले में लड़की को मेडिकल कराने और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
बता दे पुरे मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक फरार है जिसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है।