उत्तर प्रदेश दिन पर दिन दरिंदे बदमाश गुंडों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं बलिया में राह चलती नाबालिक को उठाकर वहशी दरिंदों ने खेत ले जाकर उसके साथ जबरन हैवानियत की हदें पार करते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,
मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के थम्हमपूरा क्षेत्र का है। जहां दिनदहाड़े रस्ते से जा रही नाबालिक को वहशी दरिंदे रास्ते से जबरन उठाकर उसे खेत पर ले जाकर उसके साथ इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया, आबरू बचाने के नाबालिक रोती चिल्लाती रही लेकिन राक्षसों का दिल नहीं पसीजा दरिंदों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। वीडियो बना नाबालिक की मजबूरी समझते हुए राक्षसों की हैवानियत को समझ सकते हैं पीड़िता आपनी इज्जत बचाने के लिए गिड़गिड़ाते हुऐ बचाने के लिए कहती है भैया हमें छोड़ दो आरोपियों का जवाब……
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना को 7 आरोपियों ने मिलकर 3 दिन पहले अंजाम दिया, पीड़िता द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी थाने में शिकायत ना देने की जानकारी सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि पीड़िता अपने एक साथी के साथ घूमने गए थी तभी दरिंदों ने पकड़ कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया नाबालिग पीड़िता पैसे देकार छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन आरोपी दरिंदों ने उसकी एक न सुनी। उन्होंने उसके साथ बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे, वीडियो अपने दोस्तों में फैला दिया, आरोपी 2 दिन तक गांव में घूमते रहे इसी बीच पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस जागी। लेकिन समुचित कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति नजर आई। पुलिस ने जो जवाब दिया वह हैरान करने वाला है कि
एक तरफ बेखौफ दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया आरोपी फरार हो गए दूसरी तरफ आरोपियों को खोज पाने में पुलिस नाकाम क्यों ?आखिरी कैसी है ये पुलिसिंग व्यवस्था ?
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की खोजबीन की जा रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।