मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र से युवती को बंधक बनाकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक अपने परिचित देव सिंह से शनिवार की दोपहर एक्टिवा गाड़ी मांग कर ले गई, जब वह गाड़ी वापस लौटाने गई तो देव सिंह ने उसे घर की छत पर बुलाकर अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने तीनों युवकों द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। भोपाल पुलिस के मुताबिक एक युवती के परिजनों ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी रविवार सुबह एक मकान से बदहवास स्थिति में युवती बरामद हुई जिसने अपने साथ 3 लोगों द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की जानकारी दी इस जानकारी के आधार पर तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।
पूरी घटना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक इरशाद वाली के मुताबिक युवती की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है