loading...
राजधानी लखनऊ में गुंडे मवाली बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा बेखौफ बदमाशों ने पॉलिटेक्निक चौराहे से बैठी सवारी ने बाराबंकी की माटी चौराहे के बीच चाकू से गंभीर रूप से घायल कर लहूलुहान कर लूटपाट करते हुए नहर में फेंक कर फरार हो गए। घायल अवस्था में ऑटो चालक ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है,
loading...
बाराबंकी 40 वर्षीय ऑटो चालक पर चाकू से हमला करई-रिक्सा लूट कर बदमाश चालक को नहर में फेंक कर हुए फरार गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में चल रहा बुजुर्ग चलाक का इलाज, बाराबंकी की माती चौकी क्षेत्र की घटना पर पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में देवा पुलिस छानबीन कर जांच कर रही है यह घटना देर रात लखनऊ के पॉलिटेक्निक से बैठने के बाद शातिर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
loading...