उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सुबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जी लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं। दूसरी तरफ जिनके कंधे पर कानून व्यवस्था को सुधार अपराधियों पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी है वही थाने में बैठकर अपराधियों को पीछे छोड़ने वाली हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। मामला हमीरपुर जिले की सदर कोतवाली का है। जहां खाकी एक बार फिर शर्मसार हुई है। महिला शिकायत लेकर रोते हुए अपनी बात कोतवाल के सामने रखती है वर्दी के नशे में चूर कोतवाल पहले बुजुर्ग महिला पर लात से प्रहार करते हैं। पूरे मामले का वायरल देख दर्द को सुन समझ कर समझने की कोशिश करें।
फिर गालियां बरसाते हैं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जब एसपी हमीरपुर को अवगत कराया गया तो उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सदर को पूरे मामले की जांच सौंपते हुए बताया पूरा मामला कुछ समय पहले का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है।
लगातार प्रशासन द्वारा सही से पेश आने के जारी किए जाते हैं आदेश, जमीनी स्तर की हकीकत आप खुद समझते हैं…
आप वीडियो को गौर से देखें और पूरा मामला समझने की कोशिश करिए किस प्रकार महिलाओं के प्रति बाहर जो अपराध होते हैं, उन्हें छोड़ दीजिए, कोतवाली के अंदर क्या हो रहा है उस पर फोकस करके साहब की पूरी मानसिकता समझने की कोशिश करिए शासन प्रशासन द्वारा नैतिकता व नारी सम्मान के साहब को कितने पाठ पढ़ाए जाते हैं। लेकिन उन आदेश या नैतिकता की थानों में किस तरह धज्जियां उड़ाई जाती हैं
इसकी बानगी मात्र भर है महिला सुरक्षा मान सम्मान तो छोड़ दीजिए। बुजुर्ग महिला की बात सुनने तक को साहब तैयार नजर नहीं आ रहे। जमीन पर बैठी फरियादी पर लात से प्रहार कर गाली देने वाले शायद यह भूल गए कि वर्दी हटा दी जाए, तो वह भी वही है सोचिए क्या उनकी मां बहन बेटियां नहीं है जो पब्लिक से ऐसा व्यवहार करते हैं इनके कांधे पर जिम्मेदारी है समाज को अपराध मुक्त कर लोगों की रक्षा करने की जिम्मेदारी तो दूर छोड़िए साहब घमंड के नशे में इतना चूर है वो महिला सम्मान सामाजिक मर्यादा तक को भूल बैठे हैं। बता दे हमीरपुर के सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर श्याम प्रताप पटेल की बर्बरता का वीडियो है। आप पीड़ित के चेहरे को डर के साथ साफ साफ समझ सकते हैं आप यह भी समझ सकते हैं
कि ऐसे पद प्रतिष्ठा सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले व्यक्ति होंगे तो लोगों की डिपार्टमेंट के प्रति कैसी छवि बनेगी,
एक कहावत है “एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है” ऐसी मछलियों को जल्द से जल्द तालाब से घसीट कर बाहर निकालने की जरूरत है
एक पल आप नजर दौड़ा कर देखिए महिला चीख रही है। कोतवाल अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वीडियो में बाप को भी देख सकते हैं किस प्रकार महिला के चेहरा मर्डर साफ नजर आ रहा है उसके बाद महिला को लातों से पीटते नजर आ रहा है जिम्मेदार, इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच सीओ सदर अनुराग सिंह को सौंपते हुए पूरे मामले में जल्द निपटारा की बात कही है पूरे मामले में बताया कि या वीडियो पुराना है जांच रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।