अम्बेडकर नगर। जिले के बेवाना थाने के समोखपुर ग्राम सभा के प्रधान पर ग्रामीणों ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान और सिकरेटरी द्वारा 2500 रुपये कालोनी के ऑनलाइन कराने व लिस्ट में नाम दर्ज कराने हेतु लिए गए है और पैसा देने के बाद भी आवास का लाभ नही मिला। ग्रामीणों के मकान की स्थिति बहुत ही जर्जर है, किंतु उन्हें किसी प्रकार का कोई लाभ ग्राम प्रधान द्वारा नही मिला। जबकि ग्रामीणों से पैसे भी लिए गए और मामले की छानबीन करते हमारे संवाददाता शिवम ने प्रधान से बात की तो प्रधान द्वारा अभद्रता किया गया और कहा गया कि जो करना है कर ले। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान ने गांव में यह तक कह डाला कि मैं उच्च अधिकारियों तक कमिशन खिलाया हूं इसलिए कोई मेरा कुछ नही कर सकता है। प्रधान जी का भ्र्ष्टाचार चरम पर पहुंच गया है , अगर इनकी बात सही है और उच्च अधिकारी भी मिले हुए है तो वास्तव में इन सब से हमारे समाज को बहुत खतरा है। माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ऐसे ग्राम प्रधान पर सख्त से सख्त कार्यवाही कर इन्हें पद मुक्त करे।
शिवम गुप्ता स्टेट ब्यूरो उ प्र
आज़ाद भारत मीडिया की रिपोर्ट