झारखंड- पालमू शहर के रेड़मा क्षेत्र में एसएस होटल में चल रहे अनैतिक (देह) व्यापार की सूचना के बाद छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। आपाधापी में सेक्स रैकेट से जुड़े कुछ लोग भागने में सफल हुए हैं। छापेमारी के दौरान तीन लड़कियों के साथ तीन युवक आपत्ती जनक हालत में गिरफ्तार की गए हैं। जिनमें से 2 स्कूली छात्राएं हैं जो कि घर से स्कूल जाने का बताकर गई थी, सभी युवक शहरी क्षेत्र के हैं। बता दे कोरोना वायरस में होटल में हेह व्यापार का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर शहर के कोचिंग संस्थानों वाले हाई प्रोफाइल क्षेत्र जिला मुख्यालय के इस होटल में अय्याशी के अड्डे का खुलासा किया हैं।यह छात्र-छात्रा अय्याशी मनाने के लिए पर घंटे की दर ₹300 से ₹600 किराए के दर पर लड़कियां व कमारे उपलब्ध कराये जाते थे। इस होटल में कुछ समय पहले से सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना लगातार मिल रही थी। पूरे मामले में पकड़ी गई दो स्कूली छात्रा के साथ एक महिला शामिल है उनके साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए तीनों युवक शहरी क्षेत्र के हैं पूरे मामले में होटल संचालक समेत आठ पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। सातों पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन कर उन पर कार्रवाई की पुलिस को होटल के अलग-अलग कमरों से तीन जोड़ें आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर खोजबीन के बाद इन पर सख्त कार्रवाई करेगी। जानकारी के लिए बता दें रैकेट पर छापेमारी के दौरान भनक लगते ही इससे जुड़े कई लोग फरार हो गए हैं। मौके से तीन आपत्तिजनक जोड़ों के साथ होटल मैनेजर सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है। संचालक अभी फरार बताया जा रहा है। पूछताछ में सभी लोग शहरी क्षेत्र से हैं सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई में पकड़ी दो लड़कियां (चैनपुर की) स्कूली छात्रा है जो घर में खुद को स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। इस मामले में एक (नावा जयपुर) की महिला आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार की गई। सभी युवक शहरी क्षेत्र के थे जिन से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
पुख्ता जानकारी के बाद छापेमारी, कई छात्राएं फंसी देह व्यापार के दलदल में, कई सफेदपोश हो सकते हैं बेनकाब
400 से ₹500 प्रति घंटे की दर से वसूलते थे कमरे का किराया छापेमारी के बाद कमरों को बंद कर तलाशी की जा रही है पुख्ता जानकारी के बाद छापेमारी कर सबुत को जुटाया जा रहा है बता दे सेक्स रैकेट के सरगना द्वारा होटल व डिमांड करने पर अन्य जगह पर लड़कियां सप्लाई की जाती थी। इस रैकेट से अधिकतर स्कूली छात्राएं जुड़ी हुई बताई गई है। इस खुलासे के बाद शहर के कई बड़े सफेदपोश के नामों का खुलासा होना है उक्त होटल संचालन काफी समय से अधिकार स्कूली लड़कियों को शामिल कर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। इससे करीब 6 माह पहले शहर के अलग-अलग मोहल्लों से 13 महिलाओं को देह व्यापार के मामले में हिरासत में लिया गया था। उनके पास से मोबाइल व व्हाट्सएप के 200 से अधिक नंबर बरामद हुए थे। एसएस लोक होटल खाली कमरे 300 से 500 पर घंटे की दर से, सुविधाओं के साथ 500 से ₹700 प्रति घंटे के हिसाब से कमरे देता था। यहां ग्राहकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी। कुछ जोड़ी रात में आकर ठहरने व डिमांड के अनुसार बताए गए स्थान पर सेक्स वर्कर भेजने का भी कार्य किया जाता था इस गिरोह में शहर के आसपास की कई सेक्स वर्कर के साथ बहला-फुसलाकर भोली भाली छात्राओं को भी शामिल किये जाने की सुचना हैं।। एसडीपीओ ने बताया होटल मैनेजर सुरेन्द्र कुमार ने पूछा संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विस्तृत जांच की जा रही है।