लखनऊ- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (मेडिकल कॉलेज) के नए वाइस चांसलर के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर विपिन पुरी को 3 वर्षों के लिए केजीएमयू का कुलपति बनाया गया। बता दे डॉक्टर विपिन पुरी आर्म्स फोर्स मेडिकल सर्विस के बाद एम्स नई दिल्ली से जुड़े थे। वहीं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एल बी भट्ट का कार्यकाल इसी वर्ष 14 अप्रैल को समाप्त हो गया था। लेकिन राजपाल ने उनके कार्यकाल को 3 महीने और बढ़ा दिया था। उसके बाद योग्य कुलपति ना मिलने की वजह से उनके कार्यकाल समाप्त होने के बाद 14 जुलाई से पीजीआई के डायरेक्टर आरके धूमल को केजीएमयु के कुलपति के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जिसके बाद आज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर के रूप में 3 वर्षों के लिए लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी की नियुक्ति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देर शाम की है।
लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी बने, केजीएमयू के 3 साल के लिए वाइस चांसलर
loading...
loading...