22 मार्च विश्व जल दिवस ………………………… 22 मार्च विश्व जल दिवस के अवसर पर मणिप्राण संगठन कार्यालय से रैली आ आयोजन किया गया| मणिप्राण संगठन के राष्ट्रीये अध्यक्ष: मंशूभाई की अगुवाई में कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई गई | कार्यक्रम में मणिप्राण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष: मंशूभाई, मंडल उपाध्यक्ष:इन्द्रजीत पाल,मीडिया प्रभारी: सुरेन्द्र कुमार, श्रेया सोनल,जाबेद,पंकज कुमार, अंकित गौड़, विशाल कुमार, अंशिका वर्मा, अंकुर वर्मा, अभिषेक मिश्र, आलोक यादव,कोमल वर्मा, कंचन वर्मा, शिवांगी,प्रिया, लक्ष्मी,गोल्डी, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद इमरान,रतन जयसवाल,सबनम, आदि लोग उपस्थित रहे | कार्यक्रम में पर्यावरण से सम्बधित विचार गोष्ठी रखी गई | उपस्थित विद्यार्थियों को संगठन के योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई तथा उन्हें अधिक से अधिक पेंड़ लगाने तथा जल संरक्षण के उपाय बताये गये | मंशूभाई द्वारा रचित कविता के माध्यम से पृथ्वी पर जीवन को समझाया गया:- “जल से मिलता है जीवन,पेड़ से मिलता प्राण है आये जब ये पृथ्वी पर, पृथ्वी मे आयी जान है इन तीनों के मिल जाने से,सूक्ष्मजीव मेहमान हुऐ इन्हे देख सूर्य ललचाया,संघ आकाश भी गहराया मौसम ने फिर आंखें खोली, दिन और रात की चुम्मी ले ली बड़ें जीव और बड़े जानवर,संघ मानव नेे कदम बढ़ाया छायी पृथ्वी पर हरियाली,सारे ग्रह है इससे खाली इसे सजाना हम सबका काम,आओ समझे ये इतिहास”