उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 9 बच्चों की मां 8 बच्चों व पति को छोड़ 5 वर्षीय छोटे बच्चे को लेकर प्रेमी संग हो गई फरार, पीड़ित पति ने न्याय के लिए पुलिस से लगाई न्याय की गुहार।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले विशुनगंज थाना क्षेत्र से चौका देने वाला मामला सामने आया यहां प्रेम का ऐसा भूत चढ़ा कि 9 बच्चों की मां अपने छोटे 5 वर्षीय बच्चे को लेकर प्रेमी के संग फरार हो गई। पूरे मामले की जानकारी के बाद पति ने थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई। पति मैकूलाल जाटव के मुताबिक उसकी पत्नी को एक अजय नाम का व्यक्ति बहला-फुसलाकर 50000 के जेवर व 5 वर्षीय छोटे बच्चे को लेकर फरार हो फरार हो गया। पीड़ित पति ने बताया उसकी पत्नी उस (अज्ञात) अजय नाम के युवक से चोरी छुपे मिला करती थी। युवक ने तहरीर में बताया कि मेरी पत्नी को अजय नाम का युवक चोरी-छिपे बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। घर में रखे कीमती जेवर नगदी के साथ छोटे बच्चे लेकर फरार हो गया। उसके 5 बेटी, चार बेटों समेत कुल 9 बच्चे हैं। जिनमें महिला एक करीब 5 वर्षीय बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गई उसके मुताबिक उसके पास पत्नी को ले जाने वाले युवक का फोन आया उसने बताया कि मैं अजय बोल रहा हूं अगर तुमने किसी प्रकार की कार्रवाई की तो तुम्हारे बच्चे को मार देंगे व अब तुम्हारी पत्नी हमारे साथ रहेगी।
पूरे मामले में पीड़ित पति की तहरीर मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।