उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है आगरा के थाना सैंया इलाके में अवैध खनन की कोशिश को रोकने के दौरान सिपाही सोनू चौधरी पर रविवार सुबह 6:00 बजे गुस्साए खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करके फरार हो गए| बता दे मृतक सिपाही सोनू चौधरी 2018 बैच के हैं|
वह सुबह 6:00 बजे गस्त के दौरान अवैध खनन को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की| इस समय आगरा राजस्थान बॉर्डर पर बालू से लदे ट्रैक्टर का पीछा करने के दौरान सिपाही को ओवरटेक करते हुए चालक ने उन्हें रौंद डाला
जिसके बाद अलीगढ़ निवासी सोनू चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई| इस हृदय विदारक घटना की जानकारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया| मौके पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारियों ने पहुंचकर सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है|
फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है बता दे ताज नगरी आगरा में आगरा राजस्थान बॉर्डर पर अवैध बालू का खनन बड़े स्तर पर होता है| सुबह बालू से लदे ट्रैक्टर को बिना रोक-टोक आते देख सोनू चौधरी ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की| इस दौरान एक बालू से लदा ट्रैक्टर वाला भाग निकला दूसरा ट्रैक्टर वाला ओवरटेक करने की कोशिश में सिपाही को रौंदा हुआ फरार हो गया|
इस घटना में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई भारी संख्या में घटनास्थल पर मौजूद है फिलहाल अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है|
घटना को लेकर रिटायर्ड आईएएस अमिताभ ठाकुर ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए सिपाही की मौत पर ट्यूट कर दुख जाहिर किया है|
इमेज क्रेडिट टि्वटर अकाउंट