अफगानिस्तान की काबुल यूनिवर्सिटी में सोमवार को बंदूकधारी आतंकवादियों ने हमला कर छात्रों की निर्मम हत्या कर दी पुलिस ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है तालिबान ने बयान जारी कर पूरे मामले में तालिबान का हाथ होने से साफ इंकार किया है| हमला काबुल यूनिवर्सिटी में पूर्वी गेट पत्रकारिता एवं कानून विभाग की तरफ से उस समय किया गया जब यूनिवर्सिटी में बुक फेयर लगाया गया था| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा
मैं काबुल यूनिवर्सिटी पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हम आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान के साहसी संघर्ष का समर्थन जारी रखेंगे|
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक हमले में तीन हमलावर शामिल थे मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हमलावरों को मार गिराया|
बता दे, हमला ऐसे समय पर हुआ है जब विद्रोहियों की अमेरिकी समर्थित सरकार के साथ शांति वार्ता कतर में चल रही है|
हमले में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन पर शक जताया जा रहा है
अफगानिस्तान में शियाओं पर लगातार आईएसआईएस के हमले शुरू हुए हैं| यूनिवर्सिटी में 5 घंटे चली मुठभेड़ छुटपुट ग्रनेड विस्फोट की खबरें सामने आई है|
हमले की आवाज विश्वविद्यालय के बाहर सड़क से सुनाई दी है|
संभार फोटो एवं टि्वटर अकाउंट