उत्तर प्रदेश युवती से दरिंदगी के बाद उसे दरिंदों ने दिल्ली में एक महिला सेक्स रैकेट चलाने वाली दलाल के हाथ बेच दिया| जिसने युवती को जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में ढकेल दिया| जैसे तैसे उस दलदल से युवती बचकर निकली उसके बाद खेल शुरू हुआ सिस्टम का, युवती के आरोप के मुताबिक उसे 7 दिन तक थाने में रोक रखा गया| मामला बाहर आने के बाद उस पर दबाव बनाया जाने लगा| महिला ने बताया कि औरैया पुलिस उससे एक लाख रुपए मांग रही है| पूरा मामला समझने के लिए युवती की बातों को ध्यान से सुने आरोप बेहद गंभीर है|
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया स्थित फफूंद थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का है जहां पीड़ित लड़की को मोनू नाम के आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिल्ली में सेक्स रैकेट चलाने वाली धंधेबाज महिला दलाल के हाथों बेचा आया, जो पीड़िता से धंधा करवाती थी पीड़िता किसी तरह बच कर वहां से भाग गई| उसके बाद वह पुलिस से कार्रवाई की मांग कर लगातार तहरीर पर तहरीर देती रही पीड़िता के आरोप के मुताबिक फफूंद थाने में उसे पुलिस वालों द्वारा 7 दिन बैठाए रखा गया| जिसके बाद कार्रवाई करने के लिए ₹100000 की मांग की गई| पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं| पीड़िता ने बताया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगी| फिरहाल पूरे मामले पर औरैया पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कर रही है पूरे मामले में क्या कार्रवाई होती है वह समय की बात है उस पर भी रहेगी पैनी नजर……..