उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार बड़ी दिवाली के दिन 26 वर्षीय युवक बाइक से बागपत से बड़ौत की ओर जा रहा था इसी समय सिसाना गांव के पास अचानक बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, हादसा इतना भीषण था कि बाइक धू-धू कर जलने लगी जिसकी चपेट में आने से रोहित गंभीर रूप से झुलस गया ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर उसे हॉस्पिटल ले गए| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,हादसे के बाद दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर जाम लग गया| इस हादसे की चपेट में जिंदा जलने वाले युवक की पहचान केकड़ा के अहिरन मोहल्ला निवासी (युवक) के रूप में हुई है घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार मातम पसर गया|
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा हाईवे से बाइक को हटा कर जाम खुलवा कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है|
बागपत ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार जिंदा जला, गंभीर रूप से झुलसने के चलते मौत
loading...
loading...