उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद में बेखौफ बदमाशों का कहर जारी है 2 दिन पूर्व डबल मर्डर के बाद आज फिर प्रधान पद के प्रत्याशी व बीजेपी सेक्टर प्रभारी पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
#up #Gorakhpur मुख्यमंत्री योगी जी के गृह जिले हां में 2 दिन पूर्व डबल मर्डर के बाद आज फिर प्रधान पद के प्रत्याशी व बीजेपी सेक्टर प्रभारी पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, आज उन्हें प्रधानी का नामांकन भरना था@diggorakhpur @gorakhpurpolice @adgzonegkr pic.twitter.com/B79kibxLAc
— vk gupta vishal (Reporter) (@vkguptavishal1) April 3, 2021
पूर्व प्रधान बृजेश सिंह आज प्रधानी चुनाव का नामांकन भरने वाले थे इससे पूर्व ही उनकी गोलियों से भून कर हत्या कर देने से हड़कंप मच गया है।
मामले पर गोरखपुर पुलिस का पक्ष-
#gorakhpurpolice
थाना गुलरिहा में हुई बृजेश सिंह की हत्या के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 03 अभियुक्तो को हिरासत में लिया गया है। घटना का शीघ्र ही अनावरण किया जायेगा।@vkguptavishal1 @zonalstories @UPNBT @naturelove007 @DNHindi pic.twitter.com/CeFLlPTsdz— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) April 3, 2021