बिहार विधानसभा चुनाव में देर रात तक स्पष्ट नतीजे आए हैं बिहार के फाइनल नतीजे एनडीए 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत को पार कर सरकार बनाने की ओर रही है जबकि मुख्य प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाली महा गठबंधन 110 सीटों पर जीती हैं
जबकि अन्य प्रत्याशियों को आठ सीटें मिल रही है| बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, सीटों के मामले में बीजेपी NDA की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड को 15 साल की सत्ता विरोधी लहर के चलते नुकसान का सामना करना पड़ा चुनावी पंडितों की नजर में एलजीपी ने नीतीश कुमार के वोट बैंक को काटकर वोट कटवा की भूमिका निभा उनकी राह कठिन की| लेकिन विपक्ष में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में महागठबंधन की सीट काट कर दोनों गठबंधन की पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर उत्पन्न कर दी| बिहार में इस बार भी साइलेंट यानी चुपा वोटों के साथ भारी संख्या में महिला वोटिंग के चलते सभी एग्जिट पोल धरे के धरे रह गए| महागठबंधन का सबसे बड़ा वोट एमवाई समीकरण हल्ला गुल्ला के साथ था लेकिन रैलियों की बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ हेलीकॉप्टर के साथ दर्शकों की भीड़ थी वोटर में तब्दील नहीं हो सकी|