उत्तर प्रदेश- दिन पर दिन कोविड-19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है राजधानी में तो आंकड़े भयवहा होते जा रहे हैं। हालांकि आंकड़ों के बढ़ने की स्पीड में थोड़ा लगाम लगा है अगर प्रदेश में बात की जाए तो विगत 24 घंटे में 4677 में कोविड-19 मरीज सामने आए हैं अकेले राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में 749 नए मरीज आए जबकि 574 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रतिदिन आने वाले आंकड़ों के हिसाब से राजधानी लखनऊ नंबर वन पर बना हुआ है इसकी स्थिति में कोई फर्क होता हुआ नजर नहीं आ रहा है वही कानपुर नगर दूसरे स्थान पर है जहां 24 घंटे में 244 के आए हैं जबकि 314 डिस्चार्ज किए गए हैं।
आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में 24 घंटे में 4677 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4494 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में कुल कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 49288 है।