उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है जिनके कंधों पर कानून व्यवस्था बनाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है वही जब रक्षक के बजाए भक्षक बन जाए तो स्थिति बद से बदतर हो ही जाती है। शाहजहांपुर के वर्तमान बांडा थाना अध्यक्ष सुनील शर्मा के पर पांच माह पहले जब (वह कलान में थाना अध्यक्ष थे) पति से विवाद के बाद पड़ोसी जिला बदायूं की महिला थानाध्यक्ष सुनील शर्मा के पास गई और उसने पूरी कहानी सुनाकर पति से विवाद का निपटारा करवाने की गुहार लगाई महिला के आरोप के मुताबिक एसओ ने उसे मदद का आश्वासन देकर अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम। उसके बाद कलान SO का तबादला कर बांडा भेज दिया गया। महिला ने कुछ दिन पहले थाना प्रभारी की शिकायत एसपी को की महिला द्वारा एसपी से गुहार लगाने के बाद जांच के आदेश दिए गए। महिला के आरोपों की जांच के लिए एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम को जांच सौंपी गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। जिसके बाद उस समय के कलान के थाना प्रभारी रहे सुनील शर्मा जो इस समय बांण्डा के थाना प्रभारी थे। रविवार को एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर कार्रवाई की गई। पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि इस प्रकरण की जांच अभी जारी है।
महिला ने बताया उसकी दो शादियां हुई है पहले पति को छोड़कर दूसरे पति से शादी कर ली लेकिन उसका दूसरा पति भी उसे मारता पीटता था जिसकी शिकायत लेकर कलान के एसओ के पास गई थी। जिन्होंने ने उसे अकेले कमरे में बुलाकर उसका यौन शोषण किया महिला की शिकायत के बाद आरोप की जांच की गई। उसके आरोप को एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम ने सही पाया जिसके बाद एसपी ने कलान के पूर्व थाना अध्यक्ष जिनका एक महीना पहले तबादला बांडा थाना में कर दिया गया था। एसपी ग्रामीण अर्पणा गौतम ने गवाहों के बयान के साथ SO सुनील शर्मा के भी बयान दर्ज किए जिसके बाद प्रथम दृश्य दोषी पाते हुए उन्हें एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी के मुताबिक पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।