केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कृषि संबंधित 3 बिल लाये जाने के फैसले से नाराज पंजाब में उनकी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल की खाद पर संस्करण मंत्री Harsimrat Kaur Badal ने इस बिल के विरोध में इस्तीफे कि बात कही उसके बाद उन्होंने ट्वीटकर पुष्टि की,उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और बिल के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। किसानों की बेटी और बहन के रूप में उनके साथ खड़े होने पर गर्व है। इसके बाद bjp दौरा मनाने की काफी कोशिश की गई उन पर अध्यक्ष जी नड्डा के बयान कोई प्रभाव नही पड़ आज उनके इस्तीफे को “राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है, उनके साथ खाद प्रशस्कारण विभाग का नरेंद्र सिंह तोमर को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। पूरे मामले प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए ट्वीट भी किया है।
इस बिल का देश भर में किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है अधिकतर किसान संगठन द्वारा बताया गया सरकार ने किसी को विश्वास में नहीं लिया तानाशाही पुर्ण तरीके से बिल को पास किया गया है। बिल के सभी प्रावधानों पर लोकसभा राज्यसभा में चार्चा के बाद होने के बाद पास किया जाना था, किसानों ने बताया कि इस बिल से बड़े-बड़े पूंजी पतियों को फायदा होगा छोटे-मोटे किसानों का केवल नुकसान होगा।