यूपी के बरेली में वेलेंटाइन डे पर 5वी कक्षा की छात्रा की हत्या से सनसनी, कुछ दिन पूर्व तथाकथित प्रेमी विकास पर घर से जेवर पैसे निकलवाकर अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोप लगा था,आज किसी से फोन पर बात करता देख छात्रा को विकास ने उतारा मौत के घाट, हत्यारे विकास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नवाबगंज थाना क्षेत्र से हुआ था अपहरण, देवरनिया में रेप के बाद कत्ल का आरोप, घर से जेवर पैसे निकलवाकर विकास नामक युवक ले गया क्लास 5 में पढने वाली नाबालिग स्टूडेंट का आज शव मिला।
थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 66/21 धारा 363/366/506 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। जिसमें धारा 302/201/376 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट की वृद्धि कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है एवं उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाईट। pic.twitter.com/cDsgF2Rj9d
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 15, 2021