उत्तर प्रदेश रविवार देर रात बरेली, गोंडा, जौनपुर, कासगंज, मऊ, श्रावस्ती व महाराजगंज समेत सात जिलों के पुलिस कप्तान कप्तान समेत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर 28 दिन के भीतर 25 जिलों के पुलिस कप्तान बदलेगा जा चुके हैं। अगर बात करें पिछले चार दिनों की तो इसमें 17 जिलों के पुलिस कप्तान को इधर से उधर किया गया है जिनमें कई जिलों के कप्तान को निलंबित कर दिया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर गोरखपुर, बरेली, प्रयाग राज आजमगढ़ जैसे बड़े जिला के कप्तानों को हटाया गया है इनमें से केवल बरेली के कप्तान अपनी कप्तानी बचाने में सफल हुए उन्हें गोंडा का कप्तान बनाया गया है। हाल ही में मऊ के कप्तान बनाए गए मनोज सोनकर को हटाकर कासगंज भेज दिया गया कासगंज के सुनील धुले को मऊ भेजा गया है जानकारी के मुताबिक मनोज सोनकर को मुख्तार अंसारी गैंग पर कार्रवाई में ढिलाई के चलते इधर से उधर किया गया है।
उत्तर प्रदेश देर रात 7 जिलों के 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
loading...
loading...