

5 अगस्त 2020 राम मंदिर का शिला पूजन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तब से लेकर समय-समय पर जनता में रोष विद्रोह था लेकिन मुगल बादशाहों के आगे राम भक्त अपने आराध्य की जन्म भूमि को बंधन मुक्त कराने में सफल नहीं हो सके इतिहास में अंग्रेजी जमाने से लेकर आज तक कई संघर्ष का उदाहरण मिलता है रिपोर्ट के मुताबिक राम जन्मभूमि को बंधन मुक्त कराने के लिए तेरे लंबे संघर्ष व भक्तों के बलिदान के बाद आज उनके सपने साकार हुए 492 साल यानी कि 5 शताब्दी बाद आज राम जन्मभूमि बंधन मुक्त हो गई।










