जी बेरहमी से पिटाई करने की तस्वीर उत्तर प्रदेश की ललितपुर जिले के सामने आई है जहां पर शिकायत करना किसान को महंगा पड़ गया| सिपाही ने किसान को पीटते हुए बहरा कर दिया|
किसानों के साथ उत्तर प्रदेश की ललितपुर पुलिस इस किसान की आंख से निकल रहे आंसू आपको रोने पर मजबूर कर देंगे. यूपी ललितपुर पुलिस ने इस किसान को इतना मारा कि कान के परदे तक फट गए/
ललितपुर: पुलिसिया बेरहमी सिपाही ने पहले 6 हजार रुपये घूस लिए। बुजुर्ग ने वापस मांगा तो सिपाही यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने इसे इतना मारा कि इस गरीब बुजुर्ग के कान का पर्दा फट गया।