loading...
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में UP STF ने पॉपुलर फ़्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के मिलिट्री कमांडर और बम बनाने की ट्रेनिंग देने वाला दो सदस्य बदरूद्दीन और कुजीललीलनि को गिरफ़्तार किया है। दोनों केरल के रहने वाले है हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की तैयारी में थे। एसटीएफ का दावा है कि ये दोनों यूपी में कोई बड़ी आंतकी घटना करना चाहते थे।
#UPSTF
देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ आतंकी हमले की साजिश नाकाम करते हुए Popular Front of India के दो सदस्यों
1- अन्सद बदरूद्दीन,
2- फिरोज खान
को थाना गुडम्बा क्षेत्र, कमिश्नरेट लखनऊ से भारी मात्रा में Highly explosiv पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।@uppolice pic.twitter.com/tF3og5yklY— UPSTF (@uppstf) February 16, 2021
loading...
loading...