उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों का बेखौफ तांडव जारी है। मंगलवार की आधी रात बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे आयुष को निशाना बनाकर फायरिंग की जिसमें सांसद का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ के मंडियाव थाना क्षेत्र के छठा मील इलाके में वारदात को अंजाम दे बाईक सवार बदमाश फ़रार हो गए। फिलहाल पुलिस शक के आधार पर मडियावा क्षेत्र से दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं।
(बाइट मोहनलालगंज बीजेपी सांसद कौशल किशोर)
मौजूदा स्थिति में सांसद के 30 वर्षीय बेटे को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) March 3, 2021
Update- लखनऊ सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष के साले ने मारी गोली…आयुष के कहने पर चलाई गोली,4-5 लोगों को फंसाने की साजिश थी-आदर्श
आरोपी आदर्श ने पुलिस के सामने दिया बयान,4-5 लोगों को फंसाने की साजिश थी-आदर्श,
थाना मड़ियांव प्रकरण के सम्बन्ध में डीसीपी उत्तरी @dcp_north द्वारा दी गयी बाईट । pic.twitter.com/xhZVx82wX6
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) March 3, 2021