रायबरेली बछरावां थाना क्षेत्र स्थित नंदा खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए पूरी घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला पंजीकृत कर लिया है।
पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे मामले को अवगत कराने के बाद रायबरेली पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ लिखित में तहरीर दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई की जा रही है।