म्यामार यानी बर्मा में चीन के इशारों पर तख्तापलट के बाद जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा है सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लोगों ने खुलकर सड़कों पर विद्रोह कर चीन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है यहां चीन द्वारा वित्त पोषित फैक्ट्रियों में आग लगाने से कम से कम 39 लोगों की मौत की खबर है लोगों के बीच चीन को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है स्थानीय लोग लगातार चीन को इस तख्तापलट के पीछे जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
At least 50 protesters were killed by security forces in #Myanmar's largest city, #Yangon alone Sunday (death toll since Feb 1 is now about 150) while the World is watching situation in the Southeast Asian nation. #WhatsHappeningInMyanmar #Burma #Myanmar
— Wai Moe (@wai_moe) March 14, 2021
पत्रकार wai_moe- के ट्विटर से पता चलता है बर्मा के सुरक्षा बलों ने कम से कम 50 लोगों को प्रदर्शन के दौरान मार डाला है। सैन्य तख्तापलट के बाद बर्मा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लोग लोकतंत्र वापस लाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि सुरक्षा बल प्रदर्शन को दबाने का भरकर प्रयास कर लोकतंत्र का गला घुटने पर आमादा है।
Everyday was covered with bloodshed and brutal crackdown all different parts of Burma.And yet we never afraid of fighting back to Terrorist Military and never surrender till True Federal Democracy Restored in Myanmar. #WhatsHappeningInMyanmar #Mar13Coup Towards Federal Union pic.twitter.com/aJltpiAXC5
— Shar Thae Hoy (@shar_hoy) March 13, 2021
भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त है बर्मा के नागरिक,अपनी ही सेना से छुपकर जंगल में परीक्षा दे रहे बच्चे
The incredible inspiration courage and determination of the amazing Karen people of #Myanmar /#Burma – sitting exams in the jungle as the army advances to attack them.#WhatsHappeningInMyanmar #StandWithMyanmar #SaveMyanmar https://t.co/PW4TKsjZpt
— Benedict Rogers 羅傑斯 (@benedictrogers) March 14, 2021
Zoya Phan ट्वीट कर लिखा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि बर्मी सरकारें हमारे साथ क्या करती हैं, हम हार नहीं मानेंगे। हम अपने अस्तित्व, अपने अधिकारों और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे। करेन राज्य में बर्मी सेना द्वारा हमलों के कारण जंगल में छुपते हुए परीक्षा में बैठे बच्चे।
At least 22 schools, 108 teachers and 1,183 students have had to flee Burma Army attacks in Hpapun and Nyaunglebin districts. Many of these students are completing their final exams in make shift classrooms on the forest floor.
Credit: Karen Teacher Working Group pic.twitter.com/eFPQRJwDNt
— Karen Education & Culture Department (KECD) (@karen_kecd) March 11, 2021
कम से कम 22 स्कूलों, 108 शिक्षकों और 1,183 छात्रों को हापापुन और नियालुबिन जिलों में बर्मा सेना के हमलों से बचना पड़ा है। इनमें से कई छात्र वन फ़्लोर पर शिफ़्ट क्लासरूम बनाने की अपनी अंतिम परीक्षा पूरी कर रहे हैं।