पेटीएम द्वारा गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने के चलते गूगल एप्स स्टोर ने पहले चेतावनी दी लेकिन पेटीएम द्वारा कोई कदम न उठाने पर गूगल ने कारवाई करते play store से पेटीएम एप्स को हटा दिया है
मशहूर डिजिटल पेमेंट बैंक यानी पेटीएम को गूगल ने play स्टोर से हटा दिया है। कुछ पाल्सी का उल्लंघन करने पर पेटीएम को नोटिस जारी किया लेकिन कोई जवाब ना आने पर अपने प्लेटफार्म पर सुरक्षा के मद्देनजर गूगल ने गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को झटका देते हुए हटा दिया है। फिलहाल पेटीएम एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है। बता दे भारत में पेटीएम सबसे कीमती स्टार्टअप में से एक है इसके 5 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स है इसके जरिए बड़ी तादात में डिजिटल पेमेंट यानी कि पैसा इधर से उधर ट्रांसफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक गूगल ने कहा है खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप्स प्ले स्टोर से हटाए जाएंगे। गूगल के मुताबिक ऐप को हटाने के बाद गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कहा है कि भारत में ऑनलाइन कैसीनो और खेलों पर सट्टेबाजी करने वाली एप्स की इजाजत नहीं है। इस संबंध में पेटीएम लगातार प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। गूगल ने पेटीएम को लेकर एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है। वह अनलाइन कसीनो व खेलों में सट्टेबाजी बढ़ाने वाली किसी भी एप्स, खेल या ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करता हैं इसमें शामिल है जो ग्राहकों को किसी भी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करता है। बता दे गूगल अपने प्ले फार्म पर किसी भी तरह की गैंबलिंग व वेटिंग आपको जगह नहीं देता, जो सट्टेबाजी का कार्य करती हैं गूगल अपने ऐप के जरिए यूजर को रीडायरेक्ट कर पेटीएम के डेवलपर को पहले ही नोटिस जारी किया था। लेकिन कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का एक्शन न लेने पर गूगल ने इसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इस पर पेटीएम कंपनी का पक्ष आया है गूगल के प्ले स्टोर पर पेटीएम एंडॉयड एप्स डाउनलोड या नए अपडेट के लिए अस्थाई रूप से उपलब्ध नहीं होंगे यह बहुत जल्द वापस आ जाएगा, आप सभी के पैसे पूरी तरीके से सुरक्षित है और आप अपने पेटीएम ऐप को सामान्य रूप से जारी रख सकते हैं।”