उत्तर प्रदेश नारी शक्ति अभियान चलाने के बावजूद प्रदेश में हैवानियत की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित अचलगंज में शुक्रवार की दोपहर को जानवरों का चारा लेने गई 15 वर्षीय नाबालिक को खेत के रास्ते पर रोक कर दो लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले| हैवानियत की शिकार पीड़िता ने घर पहुंच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी घरवालों को दी घटना को सुन घरवालों के होश उड़ गए|
वह बेटी को लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़िता ने आरोपी महेश व मुकेश मिश्रा के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है|
उन्नाव पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर नामजद मामला दर्ज करते हुए 2 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 376 डी, आईपीसी तीन बटे चार पोक्सो एक्ट के साथ अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
बांगरमऊ में मामा के घर आई 15 वर्षीय नाबालिक को सरसों के खेत में बुलाकर रेप
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी कुछ समय पहले अपने मामा के यहां रहने आई थी जिसके देर शाम उसे गांव के एक युवक ने बहाने से खेत ले जाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया| शोर मचाने पर आरोपी ने किसी से ना बताने की धमकी दे| वहां से भागने में भलाई समझी| घटना से आहत किशोरी ने मामा के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संजय ने उसे बहाने से सरसों के खेत में बुलाकर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है|
उन्नाव पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है दूसरी तरफ पीड़िता का मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया है पूरे मामले पर कोतवाल आशुतोष त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है|