उत्तर प्रदेश दिन पर दिन गुंडे मवाली हैवानों की हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही, सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र में खेत गई नाबालिग किशोरी को दो दोस्तों ने बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूंस गैंगरेप की घटना को अंजाम दे, मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी, डरी सहमी 13 वर्षीय नाबालिक ने हालात बिगड़ने पर पूरी घटना परिजनों को बताई, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।
सीतापुर के सकरन थाना थाना क्षेत्र के एक गांव में सौच के लिए खेत गई 13 वर्षीय नाबालिक को गांव के दो हैवानों ने अगवा कर गन्ने के खेत में ले जाकर हाथ पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस बारी बारी से हैवानियत की घटना को अंजाम दे नाबालिक को पूरी घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। हैवानियत की घटना से आहत नाबालिग किशोरी घर आई और उसने पूरी वारदात परिजनों को कहा सुनाई, पीड़िता के परिजन पूरी वारदात की जानकारी के बाद बदनामी के डर से पूरी वारदात छिपाए रखी गुरुवार को घटित घटना के बाद शनिवार को पीड़िता की तबीयत बिगड़ी तब परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी तहरीर के जरिए पुलिस को दी घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा लिया। पीड़िता ने बताया कि वह गुरुवार की शाम सौच के लिए गांव के बाहर गई थी तभी गांव के ही तीरथ व जगपाल ने उसे पकड़ कर जबरन गन्ने के खेत में ले जाकर उसके हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन बारी बारी से (हैवानियत की घटना को) अंजाम दे, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक उसने पूरी वारदात की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने बताया कि वह बदनामी के डर से घटना छुपाए थे शनिवार को तबीयत बिगड़ने की वजह से वह पीड़िता को सकरन थाने लेकर आए और पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी तहरीर के बाद पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपियों को हिरासत में ले कार्यवाही रही हैं।