उत्तर प्रदेश के रामपुर में गर्लफ्रेंड से मिलने रात में पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ कर जमकर की पिटाई,फिर पुलिस को सौंपा, सुबह प्रेमी युगल की शादी करवा दी गई। ग्रामीणों के मुताबिक घर वालों ने पहले प्रेमी की जमकर पिटाई की जिसके बाद सुबह समझौता करके जमाई बना लिया।
पिटाई के बाद केस से बचने के लिए समझौते के बाद शादी
रामपुर के अजीम नगर के मेहंदी नगर सुमली गांव में कुछ समय पहले प्रेमी युगल की शादी तय हुई, किसी कारण परिजन शादी के बीच में रुकावट उत्पन्न करने लगे जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका छुप-छुपकर मिलने लगे रात में प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए घर गया परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी के बाद प्रेमी को दबोच कर घर वालों ने पीटने के बाद दोनों की सहमति से सुबह शादी करवा दी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में थाने में शादी करवाए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा साफ किया गया है कि प्रेमी युगल की शादी बिना किसी दबाव के दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से की है।
पूरे मामले में पुलिस द्वारा थाने में शादी कराए जाने का खंडन किया गया है जानकारी के मुताबिक पुलिस की अगुवाई में समझौता कराकर दोनों पक्षों में शादी करवाई गई।