उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 12 वर्षीय नाबालिग ने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया। पूरे मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी 12 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है। सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की इस घटना के बाद एक बार फिर सोचने की जरूरत है आखिर खेलने कूदने पढ़ने की छोटी उम्र में बच्चों को यह हो क्या और क्यों हो गया है ?
आखिर बच्चों को ऐसे गंदे काम करने की कहां से इस उम्र में प्रेरणा मिल रही है ?
आखिर पोर्न साइटों पर लगातार चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बढ़ावा क्यों मिल रहा है?
आखिर क्यों पोर्नोग्राफी की साइडों को ब्लॉक नहीं किया जा रहा है? अधिकतर बच्चों को गलत संगत इन्ही साइडों की वजह से पड़ रही है। फिर भी इन पर प्रतिबंध क्यों नहीं ?