मंगलवार सुबह भोपाल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ 5 कॉल गर्ल्स समेत नौ युवक गिरफ्तार कॉल गर्ल्स की जड़ें दिल्ली से जुड़ी एक फोन कॉल पर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचती थी कॉल गर्ल्स
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को पकड़े गए एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसके तार राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं इस सेक्स रैकेट के द्वारा एक फोन कॉल पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कॉल गर्ल्स भेजी जाने की बात सामने आई है। पूछताछ में पकड़े गए लड़के लड़कियों ने कई बड़े अहम चौकाने वाले खुलासे किए हैं। इनके कानपुर के आधार पर पुलिस ने रेडमारी से 13 लोगों के आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था| जानकारी के मुताबिक सभी युवक एक ही क्षेत्र के है और वाह किसी काम से भोपाल आए हुए थे इस रॉकेट से 5 लड़कियों की गिरफ्तारी की गई है पुलिस की मानें तो इससे रैकेट का संचालन राजधानी दिल्ली से होता था इसमें ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस के सभी राज्य और बड़े शहरों में के दलाल पूरी तरीके से जुड़े हुए, भोपाल पुलिस द्वारा मिले सुराग और कॉल डिटेल के आधार पर दिल्ली में दबिश देने की तैयारी है| पुलिस सूत्रों के मुताबिक छापे में पकड़ा गया दलाल पवन उत्तराखंड का रहने वाला है उसकी पत्नी पूजा सर्विस के लिए दिल्ली में काम करती है बकरा को फोन कर शहर में मनचाही लड़कियां उपलब्ध कराने के साथ में लाने ले जाने का प्रबंध अपने लोकल साथी के जरिए कराने का कार्य करती है| जानकारी के मुताबिक बहुत बड़ा रॉकेट है देश के विभिन्न हिस्सों से इस रॉकेट के तार जुड़े हुए हैं भोपाल इसकी बानगी मात्र भर है इस सेक्स रैकेट का प्रमुख दलाल पवन फुटवियर व्यापारी है वह मेले व बाजारों में फुटवियर बेचने का काम करता है। वो एक अपनी साथी महिला के साथ मिलकर दिल्ली में अपनी पत्नी जोकि ग्राहकों के लिए कस्टमर केयर का कार्य करती है की मदद से आसाम दिल्ली पश्चिम बंगाल नेपाल की लड़कियां क्लाइंटो के अनुसार फ्लाइट के जरिए पहुंचा मेघा कार्य करता है बता दें कि मंगलवार राती बड़ा पुलिस ने सुबह 8:30 बजे के करीब होटल में दबिश देकर अलग-अलग कमरों से 5 का दल के साथ पुलाव युवकों को गिरफ्तार किया पूछताछ में पांचो कॉल गर्ल होटल में ललितपुर से व्यापारियों के बुलाने पर गई थी भोपाल पुलिस ने 5 गर्ल गर्ल के साथ 9 युवकों को भी हिरासत में लिया है पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी विशाल जैन अनिल जैन सौरभ ना भाग नवल सिंह प्रजापति अमित सोनी वाह संग आबाद निवासी पुरस्तम पटेल बा दलन पवन शामिल है बता दे पकड़े गए युवक एक दूसरे के दोस्त हैं वह ललितपुर से अलग-अलग व्यवसाय का संचालन करते है व्यापार के सिलसिले में भोपाल आते जाते रहे अय्याशी के लिए अपने साथियों के साथ इस सेक्स रैकेट गिरोह की सेवाएं लेते रहे हैं सेक्स रैकेट गिरोह के संचालक एक कागज के बदले युवकों से आठ से ₹10000 चार्ज करते थे।