बुलंदशहर होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी मामले में परिजन छेड़छाड़ के बाद हादसे का आरोप लगा रहे जबकि पुलिस डीएम एसपी व प्रत्यक्षदर्शी के बयानों में फर्क साफ साफ दिख रहा है खैर जो भी हो और छात्रा सुरक्षा भाटी के साथ अगर मनचलों ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिसमें उसके चाचा ने बचाने की कोशिश की जिसकी वजह से उसका एक्सीडेंट हुआ और मौत हो गई यहां पर पुलिस और परिजनों के बयानों में साफ-साफ विरोधाभास दिख रहा है चाचा सामने आए वह बता रहे हैं कि बाइक मैं चला रहा था तो दूसरी तरफ नाबालिक भाई का दावा है कि बाइक चला रहा था और यह एक एक्सीडेंट है धीरे-धीरे केस का रुख अलग-अलग बदलता चला गया सब के बयानों में विरोधाभास है आप एक नजर में कहानी समझने के लिए सबके बयानों पर गौर करें समझ में आ जाएगा मैटर क्या है|
सुदीक्षा भाटी के चाचा का बयान
सुदीक्षा भाटी के भाई का बयान
संदिग्ध बाइक सवारों का सीसीटीवी फुटेज
एसपी का बयान
डीएम का बयान
“पुलिस रोज गंभीर अपराध दर्ज करती है। हमारे लिए छेड़छाड़ की धारा कोई गंभीर नहीं है। अगर जांच में सच्चाई मिलती है तो उचित धाराएं बढ़ेंगी”
छात्रा सुदीक्षा की मौत पर बोले बुलंदशहर एसएसपी
होनहार छात्र सुदीक्षा केस में भाई से लेकर चाचा के बयानों में समानता ना होने की वजह से के सुलझने की बजाय उलझ गया है कौन सही बोल रहा है इस बात की जांच के लिए जांच टीम गठित कर सत्य को सामने लाया जाना चाहिए| मृतक सुदीक्षा भाटी के पिता ने एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें छेड़छाड़ की बात का कोई जिक्र नहीं किया जब पूरी वारदात को एक्सीडेंट करार दिया नीचे f.i.r. दी जा रही है जिसको पढ़ कर आप बखूबी समझ सकते हैं फिर भी सबके अपने-अपने दावों के बीच महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से लेकर राजनेता तक इसे छेड़छाड़ को बचाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट मानकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहे मामले में सत्य क्या है
यह जांच का विषय है सामने आना चाहिए मनचल या फिर एक्सीडेंट करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए तभी मामला साफ हो पाएगा| बता दे सुदीक्षा बेहद गरीब परिवार गरीब परिवार की छात्रा उनके पिता ढाबा संचालन के काम करते हैं करोड़ों की स्कॉलरशिप के बाद अमेरिका में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी कोविड-19 के संकट के चलते को भारत वापस आई थी|
बुलंदशहर में कल हादसा या छेड़छाड़ के दौरान हादसे की शिकार होने से दर्दनाक मौत हो गई| बता दे सुदीक्षा भाटी वापस पढ़ाई के लिए 20 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी उससे पहले दुर्घटना होने से मौत हो गई,