दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने शपथ ग्रहण की 78 साल के जो बाइडेन अमेरिका के सबसे अधिक उम्र दराज राष्ट्रपति है।
Let’s get to work.
Follow @VP for updates from the @WhiteHouse as we confront the crises facing our nation and bring the American people back together. pic.twitter.com/w7ZlC1LPps
— Kamala Harris (@KamalaHarris) January 20, 2021
उनके साथ यूएस की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर भारतीय मूल की कमला देवी हरीश ने मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के सामने 12:00 बजे कैपिटल हिल के बेस्ट फ्रंट में शपथ ग्रहण की इस दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम थे।
Now the real work begins, folks. Follow along at @POTUS as we build back better. pic.twitter.com/fHViqSqwp2
— Joe Biden (@JoeBiden) January 20, 2021
अब्राहम लिंकन के बाद जो बाइडन की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शपथ ग्रहण हुई। उनके शपथ ग्रहण के दौरान राजधानी वाशिंगटन डीसी में 25000 से अधिक नेशनल गार्ड्स के जवान सुरक्षा में मुस्तैद थे। यह सुरक्षा 6 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल पर हिंसा किए जाने के बाद बढ़ाई गई थी। राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने परिवार की 127 साल पुरानी बाइबल के साथ शपथ ग्रहण की इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने अपने हाथों में बाइबल को पकड़कर खड़ी थी।
It's an honor to be your Vice President. pic.twitter.com/iM3BxJzz6E
— Vice President Kamala Harris (@VP) January 20, 2021
56 वर्षीय कमला देवी हरीश बनी, अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति के तौर पर भारतीय मूल की कमला देवी हरीश ने शपथ ग्रहण की और इसके साथ ही इतिहास रच दिया अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाली महिला बनी इसी के साथ दक्षिण एशियाई अमेरिकी अश्वेत उपराष्ट्रपति बन कर अपने नाम को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया उनके शपथ ग्रहण के लिए सुप्रीम कोर्ट की पहली लैट्रिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर ने उन्हें संविधान की शपथ दिलायी।
Let’s get to work.
Follow @VP for updates from the @WhiteHouse as we confront the crises facing our nation and bring the American people back together. pic.twitter.com/w7ZlC1LPps
— Kamala Harris (@KamalaHarris) January 20, 2021
सोनिया सोटोमेयर ने वर्ष 2013 में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाई थी। उस समय उन्होंने अपने हाथों में अपने परिवारिक मित्रों के साथ दो बइबिल को लेकर शपथ ग्रहण की थी।
शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा मौजूद रहे, राजधानी वाशिंगटन डीसी के कैपिटल बिल्डिंग के बेस्ट फ्रंट में डेमोक्रेटिक नेता जो बिडेन को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्टसन ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई कोविड-19 की वजह से इस समारोह में ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था। वहीं 6 जनवरी की हिंसा के मद्देनजर 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड्स के जवान सुरक्षा में मुस्तैद थे।
There is no time to waste when it comes to tackling the crises we face. That's why today, I am heading to the Oval Office to get right to work delivering bold action and immediate relief for American families.
— President Biden (@POTUS) January 20, 2021
राष्ट्रपति के तौर पर जो बइडेन ने अपने पहले भाषण में कहा कि अमेरिका का दिन है यह लोकतंत्र की जीत है और जश्न का समय है। भारतीय मूल की पहली अश्वेत अमेरिका की 49 वी उपराष्ट्रपति बन कर 56 वर्षीय कमला देवी हैरिस ने इतिहास रच दिया है हरीश सीनेट की पहली बार सदस्य बनी नवंबर में उन्होंने अपनी जीत के बाद ऐतिहासिक भाषण में अपनी दिवंगत मां श्यामाला गोपालन को याद करते हुए कहा था कि उन्होंने उनके राजनीतिक करियर में इस बड़े दिन के लिए तैयार किया था उन्होंने जीत के बाद अपने भाषण में कहा था वह उपराष्ट्रपति के पद पर पहली महिला हो सकती हैं लेकिन अंतिम नहीं होंगी। भारत के चेन्नई कैंसर के शोधकर्ता व नागरिक अधिकार की कार्यकर्ता के रूप में उनकी मां श्यामला गोपालन ने अमेरिका में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान शादी के बाद वही शोध कार्य में अपना योगदान दिया।
राष्ट्रपति के रूप में जो बइडेन अमेरिकी लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए अमेरिका को और ताकतवर बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अमेरिकी जनता को संबोधित कर कहा हर अमेरिकी की रक्षा करूंगा उन्होंने शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि यह किसी उम्मीदवार की जीत का जश्न नहीं लोकतंत्र की जीत का जश्न है हम मिलकर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएंगे हम अमेरिका की एकता के लिए प्रतिबद्ध है अमेरिका पहले से ज्यादा मजबूत होगा मैं लोकतंत्र और हर अमेरिकी की रक्षा करने का वादा करता हूं।
प्रधान मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई-
Congratulations to @KamalaHarris on being sworn-in as @VP. It is a historic occasion. Looking forward to interacting with her to make India-USA relations more robust. The India-USA partnership is beneficial for our planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
The India-US partnership is based on shared values. We have a substantial and multifaceted bilateral agenda, growing economic engagement and vibrant people to people linkages. Committed to working with President @JoeBiden to take the India-US partnership to even greater heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
विशाल गुप्ता की रिपोर्ट