वाराणासी- भू माफियाओं की मिली भगत से अवलेशपुर के ग्राम प्रधान कमलेश पाल ने दिखाई दबंगई ‘एक विधवा बुज़ुर्ग महिला की जमीन पर किया अवैध क़ब्ज़ा कर हड़पने का प्रयास जारी है। जबकि महिला की जमीन पर वैध दावेदारी के साथ 20 साल पहले की रजिस्ट्री बैनामा दाख़िल खारिज़ हैं। वहीं उस जमीन पर मकान भी बना हुआ हैं। पीड़िता ने अपना मकान ना छोड़कर जाने के लिए कहा तब आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे कहां….. चली जाओ नहीं तो मार दी जाओगी…………… अधिकारियों का आदेश हैं| सुने पीड़ित के गंभीर आरोप}
जबकि बीतें 20 शाल पहलें बुज़ुर्ग विधवा चम्पा देवी नें जमीन की रजिस्ट्री दाखिल ख़ारिज औऱ बैनामा कराया था ‘आज उसी जमीन पर फिरि प्रधान कमलेश पाल की नजर जबर्दस्ती ज़मीन क़ब्ज़ा करनें पर प्रधान हुआ अमादा|
आख़िर ऐसे कौन से अधिकारी हैं? जो बिना कानूनी कार्रवाई नोटिस भेजे प्रधान को जमीन कब्जाने की कैसे इजाजत दे दी हैं? पीड़ित बुज़ुर्ग विधवा महिला चम्पा देवी की पुकार आख़िर सुनेगा कौन ?
हालाँकि योगी सरकार में इंसाफ़ की बात होती हैं, तब भी अधिकारी औऱ प्रधान इतनें भ्रस्ट क्यों ? कब होगी पीड़िता की सुनवाई …?
पूरे मामले पर खबर चलने के बाद पुलिस कार्रवाई हेतु संबंधित थाने अवगत कराया है।
वाराणसी से राजेश गुप्ता की रिपोर्ट