उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले स्थित शिवपुरी थाना क्षेत्र में वर्दी के नशे में चूर दरोगा की गुंडई देखने को मिली आप वीडियो में बखूबी भी देख सकते हैं किस प्रकार पहले एक-एक कर सब्जी ठेले पर से उठा-उठा कर रोड पर फेंक रहा है उसका जी इतने से भी नहीं भरा तो उसने उठाकर पूरा ठेला पलट दिया|
शायद वर्दी के नशे में चूर दरोगा को किसी गरीब का दर्द बेशक ना दिखता हो, लेकिन वह भूल गए इनकी कमाई की वजह से ही उनके कांधे पर वर्दी सजी हैं उन्हें जो रोजी रोटी के लिए कमाई मिलती है वह इन्हीं करदाताओं की वजह से आती है तब कहीं ऐसी कमरे से लेकर कार्यालय तक इन्हीं की सुरक्षा के लिए बैठ पाते हैं इनके कांधे पर जिम्मेदारी है इस पब्लिक की गुंडे दबंगों से रक्षा करना| लेकिन जब यह खुद गुंडे बन दबंगई पर उतारू हो जाए, तब कानून नाम की चीज पर सवाल उठना लाजमी हैं? इस अमानवीय घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया, लोग चटखारे ले लेकर पुलिस को कोसते हुए उच्च अधिकारियों से जवाब मांगने लगे|
अपने कर्मचारियों की गलती को संज्ञान में लेते हुए वाराणसी पुलिस ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए घटना पर अफसोस जाहिर कर ठेले वाले के नुकसान की भरपाई करवाई है|