कोरोनावायरस को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता का दर्द सामने आया
एक तरफ देश में कोविड-19 शहर बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ लोगों का सरकार व पार्टियों से धीरे-धीरे मोहभंग होने लगा है, इस बारे में वीडियो में आप देख सकते हैं|
“एक बीजेपी कार्यकर्ता अपना परिचय देते हुए बता रहा है मैं अगर बीजेपी में रहकर अपने भाई को नहीं बचा पाया तो ऐसी बीजेपी मुझे कोई जरूरत नहीं है”
कानपुर- पिता की मौत के बाद मां व भाई पॉजिटिव बेटी ने इलाज व्यवस्था पर उठाए सवाल
दूसरी तरफ कानपुर की एक बेटी का दर्द सामने आया है जिसने अभी कुछ घंटों पहले अपने पिता को खोया दूसरे तरफ उसकी मां व भाई की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है| यह बेटी सरकार से मदद की मांग कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के मौजूदा हालात पर सवाल उठा रही है ?
समाजवादी नेता कुलदीप जाधव के विवादित बोल साथ सरकार आई तो आग लगा दूंगा ?
अभी यूपी में विपक्ष भूमिका निभा रहे समाजवादी पार्टी के नेता को पावर के नशे में चूर देख सकते हैं|
वह क्या कह रहा है आप बिजी सुनकर सरकार आ गई तो आग लगा दूंगा शहर के अंदर… यूपी के बुलंदशहर में खाकी से यह लफ्ज बोलने वाला समाजवादी पार्टी का नेता पुष्पेंद्र जाटव है। आरोपी के खिलाफ महज शांतिभंग में कार्रवाई हुई है।