loading...
तमिलनाडु राजभवन में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। 2 सप्ताह पहले 84 स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद आज तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित दोपहर 12:00 बजे अस्पताल पहुंचे जिसके बाद उनके पॉजिटिव आने के बाद राजभवन के कमरे में होम क्वॉन्टाइन यानी कि आइसोलेट किया गया है। कावेरी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम के तहत रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है इस दौरान दवा की दुकानें या आपात स्थिति को छोड़कर शेष सभी वाहनों को कोई भी अनुमति नही दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के॰पलनीस्वामी ने लॉक डाउन को कड़ाई से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। तमिलनाडु में देश के अंदर अब तक सबसे अधिक 4034 लोगों की मौत हुई है । जबकि राज्य में अब तक 2 लाख 51 हजार से अधिक कोविड-19 मामले सामने आए हैं जिनमें 56738 मामले एक्टिव हैं शेष कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
loading...